भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

इंटरनेट पर बैठिए और भ्रष्ट नेताओं को जमकर जड़िए जूते!

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार को खत्म करो, भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की संपत्ति जब्त करो! जंतर-मंतर पर तो आंदोलन खत्म हो गया लेकिन इंटरनेट पर अन्ना हजारे की मुहिम हाईटेक गेम के जरिए जारी है। इन दिनों इंटरनेट पर "yes prime minister " नाम का गेम लोगों में बेहद लोकप्रिय है। देश की जनता भ्रष्टाचार को खत्म कर भारत को एक आदर्श देश बनाने में जुटी है और इस गेम का कॉन्सेप्ट भी यही है। इस गेम में आम लोगों को देश का प्रधानमंत्री बन भ्रष्टाचार का सफाया करना है।


सुरेश कलमाडी, ललित मोदी, ए राजा, नीरा राडिया, बी एस येदुरप्पा, लालू यादव, अशोक चव्हाण, इस गेम में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लोगों का नाम शामिल किया गया है। इस गेम में आपके पास गुनहगारों को सजा सुनाने की पावर होगी। जेल भेजने के साथ आप भ्रष्ट नेता और अधिकारियों को गधे पर बिठा सकते है, अंडे मार सकते हैं या फिर जूता भी फेंक सकते हैं।


देश के लिए गुडविल जीतने पर आपको प्वांइट्स मिलेंगे जो आपको अगले लेवल पर ले जाएंगे। इसके अलावा "build your corruption free india" में आप अपना कैबिनेट और मंत्री भी चुन सकते हैं।


अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस गेम का हिस्सा बन चुके हैं और रोजाना सैकड़ों लोग जुड़ रहे है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी फैन्स लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, गूगल पर भी अन्ना सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों में शुमार है। साफ है अन्ना हजारे की लोकप्रियता असल जिंदगी से बाहर इंटरनेट पर भी लगातार बढ़ती जा रही है।





SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES