हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में अन्ना आन्दोलन से जुड़े साथियों का पहला राज्य स्तरीय सम्मलेन आज से शुरू हो रहा है. दो दिन के इस सम्मलेन में पूरे राज्य से करीब ५०० साथी आए हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और नविन जयहिंद इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए पहुँच चुके हैं.
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES