भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना ने अब 2014 की लोकपाल की डेडलाइन

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
रालेगण सिद्धि।। अन्ना हजारे मजबूत लोकपाल बिल को पारित करने के लिए समयसीमा को 2014 में आगामी आम चुनाव तक बढ़ाते हुए दिखे और उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह दिल्ली के रामलीला मैदान लौटेंगे।

हजारे ने कहा कि प्रभावी लोकपाल विधेयक के अभियान के तहत वह दो महीने बाद अपना राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करेंगे। हजारे के करीबी सहयोगी सुरेश पठारे ने उनके हवाले से कहा, 'मैं दो महीने बाद अपना देशव्यापी दौरा शुरू करूंगा और लोगों को जागरूक करूंगा। जन लोकपाल 2014 तक। यदि यह नहीं आता तो फिर रामलीला मैदान में वापस।'

पठारे ने ट्विटर पर हजारे के हवाले से लिखा, 'मैं जन लोकपाल बिल के लिए सरकार के पास नहीं जाऊंगा। फैसला जनता पर छोड़ा गया है।' पठारे ने कहा कि हजारे की राय है कि अगले आम चुनाव से पहले मजबूत लोकपाल बिल लागू होना चाहिए।

74 वर्षीय हजारे ने पिछले साल दिसंबर में खराब सेहत के कारण अपना आंदोलन तथा प्रस्तावित देशव्यापी दौरे को रोकने की घोषणा की थी।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES