भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना की राह पर चलना होगा

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
Add caption
पीडब्ल्यूडी विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण बिलावर-कोटी रोड बरसात में बह गया जिससे लोगों को भारी मुश्किलें हो रही है लेकिन प्रशासन उनकी समस्या को सुनने के लिए तत्पर नहीं है। आजिज होकर लोगों को अन्ना हजारे की राह पर चलना होगा। इस मुद्दे कोटी में नायब सरपंच मंसा राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में समस्याओं को उजागर करते हुए देवेंद्र सिंह ने कहा कि कोटी सड़क पर तीन नाले बहते हैं, जिस पर कायदे के अनुसार तीन पुल बनते हैं। लेकिन विभाग द्वारा एक ही पुली बना कर काम छोड़ा जा रहा है परिणामस्वरूप नालों का सारा पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क खराब हो कर बह गई है तो बरसात के उन दिनों लोगों को पीएचई विभाग की सप्लाई एक महीने से न होने के कारण बावलियों का पानी पीना पड़ रहा है। जिससे बीमारियों की आशका बनी हुई है तो बिजली विभाग की लटकी हुए तारें कभी भी किसी बड़ी दुघर्टना का कारण बन सकता है। कोटी डिस्पेंसरी को आज तक इमारत नसीब नहीं हुई। जिस कारण कच्चे मकान में चल रही है। जिसमें बरसात में बारिश का पानी टपकता है। वहीं इस मौके पर नायब सरपंच मंसा राम ने कहा कि कोटी में प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है। बिजली की तारें जमीनों को छू रही है कोई पूछने वाला नहीं। पानी सप्लाई महीने से बंद है, सड़क की हालत खस्ता हो गई है। इसलिए कोटी की जनता भी अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन करते है। बैठक में जगदेव राज, अशोक कुमार, अरूण सिंह, रणवीर सिंह, तीर्थ राम आदि शामिल है।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES