भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

यदि कोई कह रहा है अन्ना-केजरीवाल के बीच लड़ाई है तो ये गलत है

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
नई दिल्ली/रालेगण सिद्धि। अन्ना हजारे का एक वीडियो सामने आया है। इसने अरविंद केजरीवाल और उनके बीच के मतभेद उजागर कर दिए हैं। वीडियो में अन्ना जनलोकपाल आंदोलन के दौरान जमा हुए पैसे के बारे में सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, बुधवार को वे सफाई देते नजर आए। अन्ना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को कभी भ्रष्ट नहीं कहा। उधर, केजरीवाल ने कहा कि वीडियो सामने आने से बहुत दुख हुआ है। अन्ना और केजरीवाल के बीच जारी गतिरोध बुधवार को और गहरा गया। आप (आम आदमी पार्टी) ने सुबह आपात बैठक की।

इसमें वीडियो और इसके सामने आने के बाद की नई परिस्थितियों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रही हैं। चुनावों से ठीक पहले सीडी जारी करना इसका संकेत है।

...तो चुनाव नहीं लडूंगा
वीडियो से दुखी केजरीवाल ने कहा, 'हम सच के लिए लड़ रहे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि मेरी सारी जांच करा लें। यदि एक भी पैसे का हेरफेर मिलता है तो मैं चुनाव से नाम वापस ले लूंगा।' वहीं, अन्ना ने कहा, 'यदि कोई कह रहा है कि केजरीवाल और अन्ना के बीच लड़ाई चल रही है तो यह गलत है। मैंने कभी नहीं कहा कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं। मैंने सिर्फ यह कहा था कि आंदोलन के दौरान कई करोड़ रुपए इकट्ठा हुए थे। लेकिन मैंने उसमें से एक भी रुपया नहीं लिए। मैंने यह नहीं कहा कि पैसा केजरीवाल ने ले लिया।'

अन्ना के आरोपों का जवाब दें केजरीवाल : भाजपा
इस बाबत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि जो लोग ईमानदार होने का दावा कर रहे थे उन पर उनके गुरु ही आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल को अन्ना के सवालों का साफ जवाब देना चाहिए।
क्या है सीडी में :
मंगलवार को जो वीडियो सामने आया वह दिसंबर 2012 का बताया जा रहा है। इसमें अन्ना कह रहे हैं, 'आंदोलन के दौरान करीब तीन करोड़ रुपए जमा हुए लेकिन मैंने एक रुपया नहीं लिया।Ó अन्ना के पूर्व ब्लॉगर राजू पारुलेकर का दावा है कि अन्ना की मांग थी कि इस रकम में से उन्हें हिस्सा चाहिए। लेकिन इसकी सीडी बना ली गई और केजरीवाल अब अन्ना को ब्लैकमेल कर रहे हैं।
यह सीडी विरोधी दलों की नयी चाल है. यह ग़लतफहमी पिछले साल ही दूर कर ली थी