केजरीवाल पर काली स्याही फेंकने वाले को मैं नहीं जानता,यह बीजेपी कि चाल है : अन्ना |
हजारे ने कहा, 'मैं हंगामा करने वाले व्यक्ति को नहीं जानता हूं। जब मैंने समाचार देखा तो उसमें वह बीजेपी का एक कार्यकर्ता होने का दावा कर रहा था। मैं नहीं जानता कि यह व्यक्ति कौन है।'
बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को केजरीवाल और उनके पार्टी सहयोगियों पर काली स्याही फेंककर आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में खलल डाला था, जिसके बाद पुलिस उसे धारा 448, 504, और 34 के तहत अरेस्ट कर संसद मार्ग थाने ले गई। हालांकि, जमानती धाराओं में केस दर्ज होने की वजह से उसे रात करीब 1 बजे जमानत पर छोड़ दिया गया।
खुद को महाराष्ट्र के अहमदनगर की बीजेपी इकाई का महासचिव बताने वाले नचिकेता वाघरेकर का कहना था कि वह अन्ना हजारे का प्रशंसक है। उसने केजरीवाल पर अन्ना और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया।