भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना के संगठन में स्वच्छ छवि वालों को तरजीह

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
Add caption
मंडी, जागरण संवाददाता। अन्ना हजारे के संगठन में स्वच्छ छवि वाले व ईमानदार लोगों को तरजीह दी जाएगी और राजनीतिक लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा। यह बात मंडी में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के राज्यस्तरीय सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कही।

उन्होंने कहा कि अन्ना टीम के संगठन का आगाज हिमाचल से होगा। अन्ना हजारे टीम का लक्ष्य देश में जनता का असली राज लाना है। अन्ना हजारे के आंदोलनों के दौरान सभी पार्टियों के बड़े राजनीतिज्ञों को उनके बैनर तले आने का निमंत्रण दिया जाता है लेकिन संगठन में गैर राजनीतिक लोगों को ही महत्व दिया जाएगा। हर पंचायत से दस से 15 सदस्यों की टीम तैयार की जाएगी। हिमाचल में भी भ्रष्टाचार ने पांव पसार लिए हैं। जनता को इसे जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने राज्यस्तरीय सम्मेलन को सफल करार दिया। वहीं, अन्ना टीम के सदस्य मनीष सिसोदिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में चुनौतियों का डटकर सामना करना है ताकि देश व प्रदेश बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, भुखमरी, गरीबी आदि को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके। इस अवसर पर हिमाचल में टीम अन्ना के सदस्य एवं समाजसेवी देशराज शर्मा व अन्य जिलों से आए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES