भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

जयराम ने दी अन्ना को गांधीगीरी से दूर रहने की सलाह

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
पुणे। खुद को गांधी के विचारधारा की पार्टी बताने वाली कांग्रेस के एक केंद्रीय मंत्री ने ही गांधीवादी विचारों से दूर रहने की सलाह दे डाली है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने अहमदनगर के गांव हिवरे बाजार को मॉडल गांव बनाने वाले समाजसेवी पोपट पवार को गांधीवादी तरीकों से दूर रहने की सलाह दी है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का उदाहरण देते हुए रमेश ने कहा कि पवार को अपने इस मिशन के लिए गांधीवादी विचारों को अपनाने की जरूरत नहीं है।

हिवरे बाजार में ग्राम पंचायत को संबोधित करते हुए रमेश ने गांव को शिरडी की उपमा भी दी। उन्होंने पवार से कहा, 'मैं यह नहीं चाहूंगा कि आप भी अनशन करें या फिर गांधी टोपी पहनें। हालांकि विवाद के डर से पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अन्ना हजारे की तारीफ करते हुए कहा कि अन्ना के चलते रालेगण सिद्धि गांव में जल संरक्षण और प्रबंधन की योजनाएं बेहद सफल रही हैं। 30 साल के प्रयास से अन्ना ने वहां सकारात्मक बदलाव किए हैं।

रमेश का मानना है कि, हिवरे बाजार में पवार का काम भी उसी दर्जे का है, लेकिन ये अलग बात है कि उनके इस प्रयास को तुलनात्मक रूप से कम तवज्जो मिला है। महाराष्ट्र सरकार के मॉडल गांव निर्माण योजना के तहत अध्यक्ष के रूप में काम करने वाले पवार, अन्ना को अपना आदर्श मानते हैं।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES