भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

लोकपाल बिल पर अन्ना को सरकार पर भरोसा नहीं

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
Add caption
नई दिल्ली: लोकपाल बिल को लेकर टीम अन्ना की भी नज़रें संसद पर टिकी हैं। अन्ना हज़ारे ने एक बार फिर कहा है कि सरकार देश के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मज़बूत लोकपाल लाने की कोई मंशा नहीं है।हालांकि, अन्ना हज़ारे ने मज़बूत लोकपाल बिल पास करने के लिए सरकार को 2014 तक का समय दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वो फिर से दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन करेंगे। अन्ना ने यह भी कहा कि वह लोकपाल बिल को लेकर दो महीने बाद देश भर का दौरा शुरू करेंगे।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES