भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

फिल्म में कनपुरिया मनमौजी बने अन्ना हजारे

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
अन्ना हजारे के आंदोलन से बॉलीवुड भी प्रभावित है। उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए रॉक स्टार और सरकार जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक मनीष गुप्ता अन्ना हजारे पर फिल्म बना रहे है। कानपुर के हास्य कलाकार मनमौजी को इस फिल्म में अन्ना हजारे का किरदार निभाने का मौका मिला है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मई के प्रथम सप्ताह में फिल्म रिलीज होगी।


शास्त्री नगर कॉलोनी की गलियों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले पुरुषोत्तम नारायण मिश्र उर्फ मनमौजी ने फोन पर बातचीत में बताया कि फिल्म का विषय अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़े गए आंदोलन पर केंद्रित है। किरन बेदी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया आदि के किरदार भी फिल्म में नजर आएंगे।


सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार से त्रस्त आम आदमी की पीड़ा को फिल्म में बेहद संजीदगी से उकेरागया है। फिल्म में दिखाया गया है कि अन्ना के आंदोलन में कूदने वाले लोग कुछ समय बाद ईमानदारी की राह पर चलते-चलते परेशान होने लगते हैं। घर में खाने को नहीं बचता, बच्चों की स्कूल की फीस नहीं जमा होती। यह नौबत आने पर वे अन्ना से ही उलझ पड़ते हैं।


अन्ना उन्हें समझाते हैं कि ईमानदारी का रास्ता बहुत मुश्किल होता है और भ्रष्टाचार का उतना ही आसान। मगर आसान रास्ता अंत में बहुत मुश्किल होता है। यह राम-रावण के युद्ध की तरह है। रावण को हराने के लिए राम को अनगिनत कष्ट झेलने पड़ते हैं। फिल्म का अंत इस लड़ाई को जनता के हाथों में छोड़कर होता है। मनमौजी ने बताया कि पहली बार किसी फिल्म में गंभीर रोल मिला है, वर्ना तो अधिकतर फिल्मों में कामेडी ही की है।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES