भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना के अनशन का आज चौथा दिन, अन्ना के आगे झुकी सरकार

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में अण्णा हजारे के अनशन का आज चौथा दिन है। अन्ना की जिद के आगे सरकार झुकती नजर आ रही है। दो साल बाद आज आखिरकार लोकपाल बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया गया। बिल पेश करते ही एक तरफ सदन में हंगामा शुरू हो गया तो वहीँ अन्ना के गांव में जश्न का माहौल बन गया। 

अन्ना पिछले चार दिन से अपने गांव रालेगण सिद्धि में लोकपाल बिल लाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। अन्ना के अनशन के समर्थन में आज पूर्व सेना अध्यक्ष वीके सिंह रालेगण सिद्धि पहुंचे थे। इस दौरान वीके सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अन्ना का फायदा उठाने का आरोप लगाया। इस पर अनशन में बैठे आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने इसका विरोध किया। उनके
और वीके सिंह के बीच हलकी नोक झोक भी हुई। इसपर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे नाराज हो गए और उन्होंने गोपाल राय को डांटते हुए उन्हें गांव छोड़ने की नसीहत दे डाली। साथ ही अन्ना ने कहा कि उन्होंने कभी भी आप पार्टी को अनशन के लिए नहीं बुलाया था। अन्ना की फटकार के बाद गोपाल राय मंच से हट गए।

अन्ना की फटकार से नाराज 'आप' पार्टी नेता गोपाल राय ने रालेगण सिद्धि छोड़ने का फैसला कर लिया है। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि वह अन्ना के साथ हमेशा खड़े हैं।   

इस मामले के बाद जनलोकपाल के लिए रालेगण सिद्धि में अनशन कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल की टीम में मतभेद खुलकर सामने आ गए।    

इस बिल को भाजपा के साथ ही जदयू और एनसीपी समर्थन कर रहे हैं। सपा बिल का विरोध कर रही है। खास बात यह है कि इस बिल की चर्चा में आज सचिन भी अपने विचार रख सकते हैं। 

इस बिल के पेश होते ही अन्ना के रालेगण सिद्धि में जश्न का माहौल बन गया है। अन्ना ने भी साफ कर दिया है कि अगर सरकार संसोधित बिल पास करवाती है तो वह अपने अनशन को छोड़ सकते हैं। इस बीच, हजारे के समर्थक उनके आंदोलन की हिमायत करने पुणे और औरंगाबाद जैसी जगहों से रालेगण सिद्धी पहुंचे हैं। अन्ना के अनशन को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने समर्थन देने का फैसला किया है। 

अन्ना के अनशन के चौथे दिन आज एक बार फिर किरण बेदी जुड़ सकती हैं। कल से आप पार्टी नेता गोपाल राय भी अन्ना के समर्थन में रालेगण में रुके हुए हैं।  

आज अनशन से पहले डॉक्टरों ने अन्ना की सेहत की जांच की। डॉक्टरों के मुताबिक अन्ना की सेहत ठीक है लेकिन उनका वजन तेजी से कम हो रहा है। अन्ना का हल्का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है।

लोकपाल बिल पर चर्चा के लिए छह घंटे का समय तय किया गया है।' इससे पहले कल संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'लोकपाल बिल हमारी प्राथमिकता है।' यह बिल लोकसभा में एक बार पारित हो चुका है। राज्यसभा में विपक्ष के विरोध की वजह से अटक गया था।