भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

लोकसभा में लोकपाल बिल पारित होने के बाद ही तोड़ दूंगा अनशन : अन्ना

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
रालेगण सिद्धी (महाराष्ट्र) : राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित होने के बाद वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धी में जश्न का माहौल है। इस मौके पर अन्ना हजारे ने कहा कि लोकसभा में बुधवार को लोकपाल विधेयक के पारित होने के बाद ही वह अपना अनशन तोड़ देंगे।

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी को छोड़कर सभी दलों ने इस विधेयक का समर्थन किया है। यह विधेयक संशोधनों के साथ राज्यसभा में पारित हुआ है। अब यह बिल पारित होने के लिए लोकसभा में जाएगा। लोकसभा में पारित होने के बाद यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा जिस पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करेंगे।

राज्यसभा में इस बिल के पारित होते ही रालेगण सिद्धी में जश्न का माहौल शुरू हो गया। अन्ना समर्थक लोग खुशी से नाचने लगे। वहीं, अन्ना ने कहा कि गरीबों के लिए यह बहुत अच्छा कानून बना है। अन्ना हजारे ने विधेयक पारित होने पर पूरे देश को बधाई दी है।

अन्ना हजारे ने कहा कि बुधवार को लोकसभा में लोकपाल विधेयक के पारित होने के बाद वह अपना अनशन तोड़ देंगे। रालेगण में पूर्व आईपीएस किरन बेदी और जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे।

वीके सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह बड़ी जीत है। इससे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लगेगा।