भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना ने केजरीवाल को भेजा शुभकामना संदेश

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings, anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings, anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings, anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings, anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings, anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings, anna hazare, arvind kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, शुभकामनाएं, blessings,
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे दिल्ली नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक मेल भेज कर शुभकामनाएं दी हैं। अन्ना ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए शपथ ने न जा पाने में असमर्थता जताई है। केजरीवाल जिस रामलीला मैदान में शपथ लेंगे उसी रामलीला मैदान में अन्ना ने साल 2011 में जनलोकपाल के लिए 12 दिन का उपवास रखा था। उस समय केजरीवाल उनके करीबी सहयोगी हुआ करते थे।

28 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के सवाल पर हजारे ने कहा, 'मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अन्ना में मेल भेज कर केजरीवाल को शुभकामनाएं दी हैं।अन्ना ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल अच्छा काम करेंगे।

केजरीवाल ने अन्ना द्वारा शुभकामनाएं भेजने पर कहा कि, "अन्ना हमारे माननीय रहे हैं और उनकी शुभकामनाएं सर आंखों पर है।"

अरविंद केजरीवाल के कहने पर दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन की ओर से अन्ना हजारे को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केजरीवाल की तरफ से 4 लोगों को निमंत्रण भेजने के लिए कहा गया था। इनमें उनकी पूर्व सहयोगी डॉ़ किरण बेदी, एडमिरल रामदास व कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन सभी को निमंत्रण भेज दिया गया है।