भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता : अन्ना

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit, arvind kejriwal, anna hazare, sheila dixit, arvind, kejriwal, anna, hazare, sheila, dixit,
रालेगण सिद्धी (महाराष्ट्र) : दिल्ली विधानसभा चुनावों में ‘आप’ पार्टी को मिली कामयाबी पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि कांग्रेस की धोखाधड़ी से ‘आप’ पार्टी को कामयाबी मिली। अन्ना हजारे ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को सजा दी है।

ज़ी मीडिया से खास बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा, ‘उन्हें विश्वास की केजरीवाल इस टोपी की मान रखेंगे। केजरीवाल विपक्ष में बैठकर भी अच्छा काम करेंगे।’

अन्ना ने कहा कि वह पक्ष और पार्टी में विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस से अपना गुस्सा निकाल रही है। अन्ना ने कहा कि शीला दीक्षित को हराना केजरीवाल की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उनकी टोपी नहीं पहनी, बल्कि गांधी टोपी पहनी है। अन्ना हजारे ने कहा कि राजनीतिक दल भ्रष्टाचार को दिल से नहीं मिटाना चाहते। 

केजरीवाल की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने से इंकार करने वाले हजारे ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के शानदार प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया। शीला दीक्षित पिछले 15 वर्षों से दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं।

‘आप’ के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर हजारे ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन है। देश की राजनीति का दिल्ली केन्द्र है। दिल्ली में सत्ता की कमान संभाले पार्टी को हाथ में महज एक झाडू लेकर हराना कोई आसान बात नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस पुराने दल (कांग्रेस) के पास काफी धन है। मुझे खुशी है कि ऐसी स्थिति में भी उनकी पार्टी को 24 सीटों पर विजय मिलती दिख रही है।’’

अपने गांव रालेगण सिद्धी में पत्रकारों के साथ बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा कि कांग्रेस की धोखाधड़ी से ‘आप’ पार्टी को कामयाबी मिली। अन्ना हजारे ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को सजा दी है।

अन्ना हजारे ने कहा कि राजीतिक दल अच्छा कानून नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाएगी। अन्ना हजारे ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह देश भर में भ्रमण करेंगे लेकिन किसी पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे।