नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर टीम अन्ना गणतंत्र बचाओ अभियान भी शुरू करने जा रही है.
इस मौके पर समाजसेवी अन्ना हजारे तो दिल्ली में नहीं होंगे लेकिन वीडियो के जरिए उनका संदेश दिखाया जाएगा.
इस अभियान के जरिए टीम अन्ना देशवासियों को जागरुक करने का काम करेगी. इस अभियान की शुरूआत दिल्ली से होगी.
टीम अन्ना की ओर से दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशनल क्लब में गुरूवार को खास सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है.
इस सेमिनार में जनलोकपाल समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन इस सेमिनार में समाजसेवी अन्ना हजारे शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि वे अपनी नासाज़ तबियत के चलते इस सेमिनार में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि अन्ना हजारे वहां पहुंचे लोगों को वीडियो संदेश देंगे.
गणतंत्र पर होने वाली चर्चा में अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण के अलावा देश के और कई जाने माने बुद्धिजीवी शामिल होंगे. सेमिनार के साथ-साथ इस बात की उम्मीद भी है कि टीम अन्ना पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी अपनी रणनीति का खुलासा कर दे.