लगातार गिरते स्वास्थ्य के चलते गुड़गाव के मेदाता मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की तबियत में कुछ सुधार हुआ है. मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एके दुबे ने कहा कि हमने उनकी कई चिकित्सा जांच की हैं और रिपोर्ट में कोई आश्चर्यजनक बात सामने नहीं आई है.
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES