नई दिल्ली ।। समाजसेवी अन्ना हजारे के घूसखोरों को थप्पड़ मारने वाले बयान पर हंगामा हो गया है। अन्ना ने यह बात क्या कही ; बीजेपी, कांग्रेस, एसपी समेत सभी पार्टियों के नेता उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अन्ना पर संघ की संगत का असरः दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका यह 'हिंसक' बयान संघ की संगत का नतीजा है।
दिग्विजय ने कहा, 'उनके इस बयान के बाद मेरे मन में उनके प्रति सम्मान घटा है। मैं उन्हें एक गांधीवादी के तौर पर देखता हूं, लेकिन वह जिस तरह से हिंसा की बातें कर रहे हैं, उससे उनका सम्मान कम हुआ है। यह संघ की संगत का असर है।'
करप्शन का जवाब वोट से दें: बीजेपी
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, 'पांच उंगलियों के इस्तेमाल की कोई जरूरत नहीं है। बस एक उंगली का इस्तेमाल वोट देने के लिए करके भी करप्शन को थप्पड़ मारा जा सकता है। लोकतंत्र में करप्शन से लड़ने के लिए वोट सबसे बड़ा हथियार है।'
अन्ना थप्पड़, तो टीम गोली की बात करेगीः एसपी
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि अन्ना अपने रास्ते से भटक गए हैं। खान ने कहा, ' अन्ना थप्पड़ की बात कर रहे हैं। उनकी टीम के बाकी लोग गोली की बात करेंगे। जब टीम का कमांडर ही हिंसा की बातें करेगा, तो उसकी टीम इससे बढ़कर काम करेगी ही।'
गौरतलब है कि मंगलवार रात हजारे ने करप्शन के खिलाफ लड़ाई पर आधारित हिंदी फिल्म ' गली गली चोर है ' देखने के बाद कहा था , ' जब व्यक्ति की सहन शक्ति समाप्त हो जाती है तो आपके सामने जो भी हो , यदि थप्पड़ जड़ दिया जाए तो दिमाग सही हो जाता है। अब यही एकमात्र रास्ता बच गया है। 'फिल्म के प्रड्यूसर्स ने अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि जाकर उन्हें यह फिल्म दिखाई थी।
अन्ना ने केंद्रीय मंत्री शरद पवार को थप्पड़ पड़ने पर पत्रकारों के सामने कहा था , ' बस एक ही मारा ?' उनके इस इस बयान पर भी हंगामा हुआ था। नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके गांव रालेगण सिद्धि में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES