अन्ना अस्वस्थ होने की वजह से पांच चुनावबद्ध राज्यों का दौरा नहीं कर पा रहे हैं. स्वस्थ होते ही वे अपना दौरा फिर से शुरू करेंगे. तब तक उन्होंने अपना सन्देश विडियो सीडी के माध्यम से जारी किया है. इस विडियो में उन्होंने लोगों से अपील की है की वे सभी दलों के उम्मीदवारों से पूछें की अगर वे जीतते हैं तो क्या वे अपने राज्य में भी उत्तराखंड जैसा लोकआयुक्त लागू करेंगे? अन्ना ने ये भी कहा है की उनके ठीक होने तक उनकी टीम पांच राज्यों का दौरा करेगी और उनका सन्देश लोगों तक पहुंचायेंगी.
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES