भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

ये नरेंद्र मोदी और भाजपा की हार है : अन्ना हजारे

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
मुंबई। देश के दिल पर अब `आप’ का राज होने जा रहा है। इस बाबत समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली की जनता ने सही फैसला लिया है। अन्ना ने कहा, भाजपा की हार में किरन बेदी का दोष नहीं है। ये नरेंद्र मोदी की हार है। अन्ना ने कहा कि बीजेपी को इतना अपयश क्यों मिला यह सोचने की बात है। दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर महाराठ्र के रालेगन सिद्धि में अन्ना हजारे ने समाचार चैनलों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी लेकिन साथ ही उन्हें नसीहत भी दी है कि वे आंदोलन का रास्ता न भूलें। उन्होंने कहा है कि आप से अच्छे काम की उम्मीद है। अन्ना ने कहा कि मुझे लगता है कि ये नरेंद्र मोदी की हार है। अन्ना ने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि किरन बेदी का बीजेपी में जाना अच्छा था या बुरा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह बड़ीr रैलियां दिल्ली में कीं मगर जनता ने अरविंद को जिताया इसलिए मुझे लगता है कि ये नरेंद्र मोदी की हार है। अन्ना ने कहा कि लोग अक्सर कहते थे कि मोदी लहर है लेकिन कोई लहर नहीं थी। अन्ना ने कहा कि मोदी ने जो वादे किए वो पूरे नहीं किए और लोगों का उनपर भरोसा कम होता गया। अन्ना ने कहा कि लोकपाल बिल पास हो गया लेकिन उसपर अमल नहीं किया गया। आज लोग अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करते हैं कि वो लोगों की लड़ाई लड़ेंगे। अन्ना हजारे ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से अपील करूंगा कि वो पुरानी गलतियों को न दोहराएं। आंदोलन का रास्ता न भूलें।