भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

मोदी को हिलाने की ताक़त आप में ही: अन्ना

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
समाजसेवी अन्ना हज़ारे का कहना है कि 'नरेंद्र मोदी सरकार को हिलाने की ताक़त आम आदमी पार्टी में ही है'। इन दिनों दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा के एक विज्ञापन की ख़ूब चर्चा हो रही है। इस विज्ञापन में छपे एक कार्टून में 'अन्ना' की तस्वीर पर हार चढ़ा हुआ दिखाया गया है।

जब इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो अन्ना हज़ारे ने कहा कि वो कार्टून को देखे बिना कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। जब उन्हें ये कार्टून दिखाया गया तो वो ज़ोर से हंसे। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर भी उन्होंने ठहाका लगाया कि 'भाजपा ने अन्ना हज़ारे की हत्या की है'।

दिल्ली चुनावों पर उन्होंने ये कहते हुए कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, "इस कार्टून और दिल्ली के चुनावों पर बात करेंगे लेकिन चुनाव होने के बाद।" दिल्ली का चुनाव केजरीवाल बनाम किरण बेदी हो गया है और ये दोनों ही अन्ना हज़ारे के सहयोगी रहे हैं।

वो स्पष्ट कहते हैं कि मोदी सरकार से उनका मोहभंग हो गया है। उनके शब्दों में "मोदी सरकार को हिलाने की ताकत आप में है।" अन्ना का कहना है कि वे लोकपाल, लोकायुक्त और भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर जल्द ही दिल्ली में आंदोलन करेंगे।