भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना के आंदोलन में शामिल था संघ-भागवत

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर से कहा है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले आयोजित अन्ना हजारे के आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूरी तरह से शामिल था और अन्ना को यह बात स्वीकार करनी चाहिये. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अन्ना हजारे इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.


संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को खड़ा किया और इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरएसएस के लोगों ने तन-मन-धन से इस आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई.


मोहन भागवत ने कहा कि मेरे लिये यह बात हैरान करने वाली है कि अन्ना हजारे अपने आंदोलन में संघ की भूमिका से क्यों इंकार कर रहे हैं. संघ प्रमुख ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना इतना सरल नहीं है. भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ एक मुहिम चला कर ही देश से भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकता है.
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES