भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना आज से करेगी गोवा में प्रचार

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button

Add caption


गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टीम अन्ना मंगलवार से प्रचार अभियान की कमान संभालेगी। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े भी इस अभियान में टीम अन्ना के साथ नजर आएंगे। राज्य के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टीम अन्ना तीन दिनों में दस सभाएं करेंगी।
टीम अन्ना ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान वह किसी विशेष पार्टी पर निशाना साधने से बचेगी। टीम अन्ना की ओर से संतोष हेगड़े, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, मौलाना शमून काजमी, गोपाल राय और मंयक गांधी सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। टीम अन्ना से मतभेद के कारण हेगड़े ने उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया था।
गोवा में 3 मार्च को मतदान होना है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन और भाजपा व महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के गठबंधन के बीच है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए 215 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES