भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

बदलाव का साल होगा 2014 : अन्ना हजारे

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने यहां यूथ कैंप को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 बदलाव का साल होगा। उल्लेखनीय है कि अगले आम चुनाव इसी साल होने हैं।

नेशनल यूथ इंटीग्रेशन कैंप का उद्घाटन करते हुए हजारे ने कहा कि भारत के युवाओं में तेजी से बदलाव आ रहा है और यही वजह है कि 2014 भी बदलाव का साल होगा। अन्ना के अनुसार अगर युवा प्रण लें तो वे सिस्टम को बदल सकते हैं।

हजारे ने कहा कि हमारा लक्ष्य सत्ता में बदलाव नहीं है, बल्कि व्यवस्था में बदलाव का है। हर समस्या के लिए सिस्टम, राजनीतिक पार्टियों और सरकार को दोष नहीं दिया जा सकता।

हम सभी को छोटे-छोटे प्रयासों से शुरुआत करनी होगी। समाज के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाना होगा। किसी भी आंदोलन को सफल बनाने के लिए उसके अगुआ की विश्वसनीयता बहुत जरूरी है। मैं पिछले 40 सालों से काम कर रहा हूं। यही वजह है कि समाज भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में मेरे साथ खड़ा हुआ।
SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES