एडवोकेट कोहली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद भ्रष्ट लोकसेवक अपने सही ठिकाने जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में चाहे काम छोटा हो या बड़ा बिना रिश्वत के कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज हालात इस कदर बदतर हो चुके है कि अपने जायज कार्यो की फाइलों को भी एक टेबल से दूसरी टेबल तक पहुंचाने के लिए नोटों का सहारा देना पड़ता है। विजीलेंस विभाग कारवाई करते हुए कई बार कुछ रिश्वतखोरों को बेनकाब भी करता है लेकिन बड़ी मछलियां अपने रसूख के कारण जाल में आने से बच जाती है।
INDIA AGAINST CORRUPTION INDIA AGAINST CORRUPTION INDIA AGAINST CORRUPTION INDIA AGAINST CORRUPTION
भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
एडवोकेट कोहली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद भ्रष्ट लोकसेवक अपने सही ठिकाने जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में चाहे काम छोटा हो या बड़ा बिना रिश्वत के कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज हालात इस कदर बदतर हो चुके है कि अपने जायज कार्यो की फाइलों को भी एक टेबल से दूसरी टेबल तक पहुंचाने के लिए नोटों का सहारा देना पड़ता है। विजीलेंस विभाग कारवाई करते हुए कई बार कुछ रिश्वतखोरों को बेनकाब भी करता है लेकिन बड़ी मछलियां अपने रसूख के कारण जाल में आने से बच जाती है।