भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

राजनीति गंदी है, जनलोकपाल के लिए फिर आंदोलन: अन्ना

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
रालेगण सिद्धि : अपनी पूर्व सहयोगी किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के बारे में सवालों को टालते हुए भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि वह 'राजनीतिक गंदगी' से दूर रहना चाहते हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद जनलोकपाल के लिए अपना आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया.

बेदी के इस बयान के बारे पूछने पर कि उन्होंने उन्हें फोन किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, 77 वर्षीय हजारे ने कहा, यह मामला फिर सामने आया है. मैं इस गंदगी में नहीं फंसना चाहता. मैं ऐसी गंदी राजनीति में नहीं शामिल होना चाहता. किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने पर हजारे ने कहा, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.

समझा जाता है कि हजारे ने कहा था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने भाजपा में शामिल होने से पहले उनसे सलाह मशविरा नहीं किया. हजारे ने अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में संवाददाताओं से कहा कि जनलोकपाल मुद्दे पर अपनी अगली कार्रवाई के बारे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद वह निर्णय करेंगे.

हजारे ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन की दिशा तय की जाएगी. यह पूछने पर कि दिल्ली चुनावों के बाद आंदोलन के दौरान उनके साथ कौन होगा, हजारे ने कहा, उस पर हम बाद में निर्णय लेंगे. किरण बेदी ने रविवार को कहा था कि वह हजारे से मुलाकात करेंगी और राजनीति में शामिल होने के अपने निर्णय पर सफाई देंगी.