भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

आंदोलन के लिए मैं अकेला ही काफी हूं: अन्ना

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button
दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि आंदोलन के लिए वे अकेले ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि लोकपाल के लिए आगे वह अकेले ही आंदोलन करेंगे। जब अन्ना से किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल के लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले खबरें आ रही थी लोकपाल आंदोलन में अपनी पूर्व सहयोगी रहीं किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से अन्ना हजारे उनका फोन नहीं उठा रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा था कि अन्ना किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने फैसले से नाराज हैं। उन्हें शिकायत है कि किरण बेदी बिना उनसे विचार-विमर्श किए राजनीति में उतरी हैं। यह भी खबर है कि बेदी ने उन्हें कई दफा फोन किया, लेकिन नाराज अन्ना उनके फोन का जवाब नहीं दे रहे।