दिल्ली में बच्ची से दरिंदगी की घटना की गूंज सड़क के बाद अब संसद में भी सुनाई दे रही है। लोकसभा में जहां इस घटना पर जमकर हंगामा हुआ, वहीं दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। उधर, मनोज का दूसरा साथी प्रदीप भी पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। जानिए इस घटना पर सुबह से अब तक का पूरा अपडेट...
शिंदे ने दी कमिश्नर को क्लीन चिट?
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बच्ची से रेप की घटना पर सदन के पटल पर जो बयान रखा है, उसमें किसी पुलिस अधिकारी पर ऐक्शन की बात नहीं है। इसमें सिर्फ इस घटना के बारे में डीटेल दी गई है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी व लोग इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की नीरज कुमार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।
संसद में हंगामा, शिंदे को बोलने नहीं दिया
दिल्ली में बच्ची से बलात्कार की गूंज सोमवार को संसद के दोनों सदनो में सुनाई दी। विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस मुद्दे पर बयान नहीं दे सके। विपक्षी दलों ने शोर-शराबा कर उन्हें बोलने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने अपना बयान सदन के पटल पर रख दिया। इस मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी और बीएसपी के सांसदों ने दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही जब दोबारा 12 बजे शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। शिंदे जैसे ही बयान देने के लिए उठे हंगामा और तेज हो गया। इसके कारण स्पीकर को कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। राज्य सभा में भी यही नजारा रहा। वहां सदन का कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। रेप के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का घेराव एवं राज्य के वित्त मंत्री से धक्का-मुक्की की घटना एवं अन्य मुद्दों पर भी विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे थे।
रेप की धारा अब गैंगरेप में तब्दील
दिल्ली पुलिस ने अब माना है कि गांधी नगर में 5 साल की बच्ची से रेप नहीं गैंगरेप हुआ था। रेप की धारा को नए ऐंटि रेप बिल के तहत गैंगरेप में ऐड कर दिया है। इसके अलावा बाकी अन्य धाराएं शामिल हैं। ईस्ट डीसीपी प्रभाकर ने हमारे सहयोगी अखबार सान्ध्य टाइम्स से बातचीत में पुष्टि करते हुए कहा कि रेप की धारा को गैंगरेप में तब्दील कर दिया गया है। बिहार में सोमवार तड़के प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस ने रेप केस को गैंगरेप में तब्दील कर लिया।
प्रदर्शन से डरी सरकार, 3 मेट्रो स्टेशन बंद
गांधी नगर में 5 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप के चलते आम लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सोमवार सुबह से रेसकोर्स, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन रेलवे स्टेशन को बंद करने का ऐलान किया है। इन स्टेशनों को मेट्रो ने दिल्ली पुलिस की हिदायत के बाद बंद करने का फैसला लिया है। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार पुलिस के अगले आदेश तक इन स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। रविवार को भी प्रधानमंत्री आवास पर आम जनता पार्टी के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए शाम 6:45 बजे रेस कोर्स स्टेशन को बंद कर दिया था।
बीजेपी का संसद मार्च
रेप के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर बीजेपी ने सोमवार को संसद मार्ग तक मार्च किया। इसका नेतृत्व पार्टी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष विजय गोयल ने किया। पार्टी का कहना है कि जिस तरह देश और दिल्ली में रेप के मामलों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए वर्तमान कानून में संशोधन किया जाना जरूरी है। इस मार्च में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
कमिश्नर को हटाने की अटकलें
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार हटेंगे या रहेंगे, इस मसले को लेकर सुबह तक तस्वीर साफ नहीं थी। सरकार और कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर मतभेद हैं। सरकार में शीर्ष नौकरशाहों का एक वर्ग जल्दबाजी में किसी भी फैसले के खिलाफ है, लेकिन राजनीतिक जरूरत के हिसाब से मामले में जल्द फैसला लिए जाने की वकालत भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि नीरज कुमार को हटने के लिए कह दिया गया है। चर्चा यह भी है कि सोनिया गांधी के बयान के बाद नीरज कुमार ने शनिवार देर शाम खुद भी हटने की पेशकश कर दी है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार 31 जुलाई को अपने रिटायरमेंट तक खुद ही छुट्टी पर जाने की तैयारी में हैं।
दूसरा दरिंदा भी हुआ गिरफ्तार
दिल्ली के गांधीनगर में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के दूसरे आरोपी प्रदीप को पुलिस ने बिहार के लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह लखीसराय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद पुलिस प्रदीप को दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है। उसे शाम तक दिल्ली लाया जा सकता है। दरभंगा का रहने वाला प्रदीप लखीसराय के बढ़ैया गांव में मौसा के घर में छिपा था। पुलिस ने उसके मौसा से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली में अपराध करके यहां छिपा है।
पत्नी और सास ने मांगी मनोज की फांसी
इस बीच, कल तक अपने पति के साथ खड़ी मुख्य आरोपी मनोज की पत्नी का रुख बदल गया है। मनोज की पत्नी ने कहा है कि अगर उसके पति दोषी पाए जाते हैं, तो फांसी की सजा दी जाए। मनोज को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया था।
प्रदीप को शाम तक दिल्ली लाएगी पुलिस
प्रदीप आरोपी मनोज का दोस्त है। वह कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में बिहार से दिल्ली आया था। मनोज ने पूछताछ में बताया था कि गुड़िया से दरिंदगी में प्रदीप भी उसके साथ था। सूत्रों के मुताबिक, पहले पकड़े गए आरोपी मनोज से जैसे ही पक्के तौर पर यह पता चल गया कि उसके साथ दूसरा व्यक्ति भी था, वैसे ही पुलिस टीम को बिहार भेज दिया गया। बिहार पुलिस की मदद से दूसरे आरोपी की मूवमेंट फॉलो की गई। आखिरकार उसे लखीसराय में गिरफ्तार कर लिया गया। लखीसराय और पटना के बीच सड़क से करीब तीन घंटे का रास्ता है। पटना एयरपोर्ट से आरोपी को दिल्ली ले आया जाएगा।
मौसा के घर में छिपा हुआ था प्रदीप
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दूसरे आरोपी प्रदीप को दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसे ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दिल्ली लाया जाएगा।' बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद ने बताया कि बच्ची से बलात्कार के दूसरे आरोपी प्रदीप कुमार को बरहिया थाना क्षेत्र से तड़के 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुबोध विश्वास के अनुसार आरोपी प्रदीप (25) को बरहिया के लोहिया चौक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने मौसा हरेराम सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेखपुरा जिले का निवासी है।
विडियो देखकर आया था दरिंदगी का आइडिया
प्रदीप पर आरोप है कि उसने मनोज के साथ मिलकर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत दिखाते हुए रेप किया था। इस घटना की शिकार मासूम बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है। रोपी मनोज ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने साथी प्रदीप के साथ शराब पी थी। उसके बाद दोनों मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखते रहे और बच्ची के साथ हैवानियत करते रहे। जब उन्हें लगा कि बच्ची मर गई है, दोनों फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक प्रदीप से पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि क्या दोनों आरोपियों ने यह वारदात पहले से रची साजिश के तहत की? क्या दोनों की नजर उस बच्ची पर पहले से ही लगी हुई थी या उन्होंने उसी वक्त वह कुकृत्य करने का इरादा किया? प्रदीप के दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों के दूसरे ठिकानों और साथियों का भी पता लगाया जाएगा।