भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

वोट की ताकत पहचानो : अन्ना हजारे

Please do not forget to confirm after clicking the LIKE button

गांधीवादी अन्ना हजारे का बुधवार को जनतंत्र रथ यात्रा के साथ बिलाड़ा आगमन पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। अन्ना के आगमन पर बाण गंगा मोड़ से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली के साथ उनका स्वागत किया। अजमेर रोड स्थित जिनिंग फैक्ट्री में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि देश को आजादी कहां मिली है, ये तो कोई आजादी नहीं है। केवल स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। पहले गोरों ने राज किया, आजकल काले राज कर रहे हैं। देश की असली मालिक जनता आज भी सो रही है। अन्ना ने कहा कि देश के असली मालिक तो तुम हो। जिसको तुमने चुनकर भेजा, वो अपने आप को मालिक समझ रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अब तो नींद से जागो। आखिर कब तक सोओगे। तुम ही देश के असली मालिक हो। 

उन्होंने कहा कि जाति पांती, धर्म, भाई भतीजा वाद व पैसा लेकर इस बार वोट मत दो। फिर देखो देश की तकदीर बदल जाती है। उन्होंने कहा कि वोट की ताकत है तुम्हारे पास, इसे पहचानों व इसका सही प्रयोग करो। उन्होंने कहा कि आजादी की दूसरी लड़ाई फिर से शुरू करनी होगी। इसके लिए जेल भी जाना पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से देश के लिए एक साल का समय देने का आह्वान किया, जिस पर दर्जनों लोगों ने अपने नंबर व नाम लिख कर दिए। साथ ही सैकड़ों लोगों ने सदस्यता फार्म भरें। वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारती ने कहा कि आज देश में चारों तरफ भष्ट्राचार की लूट मची हुई है। अन्ना हजारे ने जनता के सहयोग से देश में परिवर्तन की आशा की है। सूफी जिलानी ने कहा कि देश में किसानों की स्थिति ठीक नहीं है। नेता लोग भष्ट्राचार व मौज कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इस बार चुनाव में सही आदमी को चुनकर भेजने का आह्वान किया। अन्ना हजारे के मंच पर आते ही माला पहनाने के लिए लोगों का तांता लग गया। फिर सभा में बैठे सैकड़ों लोगों ने वंदेमातरम व अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं और भारत माता की जयकारों से पांडाल गूंज उठा। 

जनता ने दिया 7 हजार 531 रुपयों का सहयोग : सभा के दौरान मौजूद लोगों ने थोड़ा-थोड़ा सहयोग करते हुए अन्ना की टीम को 7 हजार 531 रुपए इक्कठा करके दिए।