भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

चिटफंड घोटाला: राजपाट चलाने वालों की लूट !!!


पश्चिम बंगाल का शारदा चिटफंड घोटाला दिनोंदिन एक नई शक्‍ल लेता नजर आ रहा है. अब इस घोटाले से वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की पत्‍नी का भी नाम जुड़ रहा है. हालांकि चिदंबरम की पत्‍नी ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

घोटाले के मुख्‍य आरोपी सुदीप्‍तो सेन ने सीबीआई को जो लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है, उसमें पी. चिदंबरम की पत्‍नी पर भी आरोप लगाए गए हैं. चिट्ठी में चिदंबरम की पत्‍नी नलिनी चिदंबरम को भी घेरा गया है. नलिनी चिदंबरम पेशे से वकील हैं. चिट्ठी में अन्‍य कई बड़ी शख्सियतों में नाम का जिक्र है.

चिट्ठी के मुताबिक, पी. वी. नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रहे मतंग सिंह, उनकी पत्नी मनोरंजना सिंह और सुदीप्तो सेन के बीच डील में नलिनी चिदंबरम वकील के तौर पर जुड़ी थीं.

सूत्रों के अनुसार, नलिनी चिदंबरम ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है. नलिनी चिदंबरम ने कहा है कि उन्‍होंने कभी भी शारदा ग्रुप के चेयरमैन व सीएमडी सुदीप्‍त सेन से किसी चैनल को स्‍थापित करने के लिए मदद नहीं मांगी.

पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल 
जैसे-जैसे चिट फंड का काला चिट्ठा खुलता जा रहा है, वैसे-वैसे बंगाल की राजनीति में उबाल आता जा रहा है. पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी को चिंता में डाल दिया है, इसलिए उन्होंने आनन-फानन में 500 करोड़ रुपये के एक राहत कोष बनाने का ऐलान कर दिया. यही नहीं, हर मौके पर वे इसके लिए सीपीएम को दोषी ठहराने से नहीं चूकती हैं.

लाखों लोगों की जमापूंजी हड़पकर उनकी उम्मीदों का गला घोंटने वाले शारदा ग्रुप के सीएमडी सुदीप्तो सेन को लेकर पुलिस जब कोलकाता पहुंची, तो वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा इसलिए थी कि कहीं गुस्साए निवेशक उन पर हमला न बोल दें. कड़ी सुरक्षा में पुलिस सुदीप्तो, कंपनी की निदेशक देवयानी समेत तीन लोगों को सुरक्षित एयरपोर्ट से लेकर निकल गई, लेकिन वहां कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन जरूर किया.

मुर्दों का पैसा भी खा गई सरकार

मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार, मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार, मुर्दों  का पैसा, खा गई सरकार, मुर्दों सरकार,

मुर्दों  का पैसा भी खा गई सरकार 


भिखारियों का पैसा भी खा गई सरकार


वाह वाह क्या बात है...! भिखारियों का पैसा भी खा गई सरकार...! अब ये ही करने को रह गया था...!!!


राहुल गांधी को अन्ना की चिठ्ठी...

anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi, anna hazare, rahul gandhi, anna, rahul, hazare, gandhi,

anna hazare, rahul gandhi

श्रीमान्‌ राहुल गांधी,
उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी,
नई दिल्ली.

महोदय,

सस्नेह वन्दे।

देश और देश की जनता के भलाई के बारे में आप जो बोलते हैं उसे सुन कर अच्छा लगता है। आप एक युवक हैं। मेरी सोच में युवा शक्ति एक राष्ट्र शक्ति है। यह युवा शक्ति अगर जाग जाए तो देश का उज्वल भविष्य दूर नहीं। युवा शक्ति ही हमारा आशा स्थान है।


देश के उज्वल भविष्य के लिए यदि आप तन, मन से सोचते हैं, तो जनता की तरफ से हम भी आपसे कुछ अपेक्षाएं रखते हैं। 1857 से 1947 तक के नब्बे सालों में लाखों शहीदों की कुर्बानी के बाद सन 1947 में देश को आज़ादी मिली, 1949 में हमारा संविधान डॉ. बाबासाहब आंबेडकरजी ने संसद को अर्पण किया। 26 जनवरी 1950 को देश प्रजासत्ताक हो गया। इस देश की मालिक प्रजा बन गई। मतलब, सरकारी तिजोरी में जमा होने वाला पैसा जनता का है। हम सब कहने लगे कि हमारे देश में जनतंत्र आ गया। जनतंत्र के माने जनता ने, जनता के लिये, जन सहभाग से चलाया हुआ जो तंत्र वह है जनतंत्र। देश में जनतंत्र को आ कर 63 साल बीत चुके हैं। लेकिन देश की हर व्यक्ति मानो आज कह रही है कि कहा है वह जनतंत्र? उस जनतंत्र पर पक्ष और पार्टी तंत्र का अतिक्रमण हुआ है।


देश में पार्टी तंत्र के द्वारा जनतंत्र पर किए गए अतिक्रमण के कारण आज उस जनतंत्र का पक्ष पार्टी तंत्र, सरकार तंत्र, अधिकारी तंत्र बन गया है। जनता ने जनता के लिए जन सहभाग से चलाया जा रहा जनतंत्र कहीं भी नहीं रहा। जनतंत्र नेस्तनाबूद हो गया है। संविधान में कहीं पर भी ऐसा नहीं कहा है कि पार्टी तंत्र आ जाए और जनतंत्र को पार्टी तंत्र से दबा दिया जाए या नेस्तनाबूद किया जाए। देश और देश की जनता का भविष्य बनाना अगर आप चाहते हैं, तो मेरी सोच में, जनता ने जनता के लिए जन सहभाग से चलाया तंत्र- जनतंत्र को मज़बूत करने से ही देश का भविष्य बदलेगा।


आज पक्ष पार्टी तंत्र के कारण पार्टियों में सत्ता, संपत्ति को हथियाने की होड सी लगी है। कोई भी पार्टी यह नहीं सोचती कि, जिस उम्मीदवार को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है वह चारित्र्यशील हो। चारित्र्यशील उम्मीदवार यदि संसद में जाएं, तो समाज और देश की भलाई में अच्छे कानून बनवाएं। कई पक्ष और पार्टियॉं भ्रष्टाचारी, लुटारू, गुंडा, व्यभिचारी लोगों को उम्मीदवारी देती हैं। सत्ता में आने के लिये कुछ भी करना पडे। यह जानते हुए कि वह भ्रष्टाचारी है, गुंडा है लेकिन उसके पीछे मतों का गठ्ठा है, इस लिए उन को टिकट देती हैं। नतीजतन विधानसभा और लोकसभा जो लोकशाही के पवित्र मंदिर हैं, वहॉं गुनाहगार उम्मीदवार भी भेजे जाते हैं।


ऐसे दागी उम्मीदवारों के संसद में जाने से समाज और देश में परिवर्तन लाने वाले सशक्त कानून नहीं बन पाते हैं। सही जनतंत्र आने के लिये किसी भी गांव, मोहल्ला, वार्ड सभा की कोई भी जमीन, जंगल, पानी केंद्र सरकार या राज्य सरकारों को यदि लेनी है, तो ग्रामसभा, वार्डसभा, मोहल्ला सभा की अनुमति के बिना नहीं ली जायेगी, ऐसे सशक्त कानून बनवाने होंगे। सत्ता जो मंत्रालयों में केंद्रित हुई है, उसका विकेंद्रीकरण कर जनता की ग्राम सभा, वार्ड सभा, मोहल्ला सभा को अधिकार देना जरूरी है। तब सही जनतंत्र आ सकता है।


गांव, वार्ड, मोहल्ला के विकास के लिये जो पैसा आता है उसे खर्च करते समय ग्रामसभा, मोहल्ला सभा, वार्ड सभा की जनता की अनुमति ले कर ही खर्च किया जाना चाहिए। जो पैसा खर्चा हुआ है, उसका हिसाब हर दो माह में जनता को दिया जाना चाहिए। जो अधिकारी हिसाब नहीं देंगे उनको जनता नौकरी से हटा पायेगी, ऐसे सशक्त कानून बनने से जनतंत्र आयेगा। आज संसद में बैठे हुए कुछ सांसद संविधान का पालन नहीं करते हैं। संविधान कहता है, जाति, पांति का भेद ना रहे, गरीब-अमीर का फासला ना बढे, प्रकृति-मानवता का शोषण ना हो, दलित, आदिवासी, घुमंतू, मछुआरे, पिछडे वर्ग के लोग, अल्पसंख्यांक, इन के बेहतर जीवन के लिये योजनाएं बनाई जाय। आज संसद में बैठे हुए लोग ही संविधान का पालन नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में जन संसद को अधिकार हो कि जनसंसद, संसद को बरखास्त करे। दिल्ली की संसद, राज्य की संसद जनसंसद ने बनवाई है, इस लिये जन संसद का स्थान राज्य और केंद्र की संसद से बहुत ऊंचा है। जनसंसद सर्वोच्च स्थान पर है।


लेकिन पक्ष और पार्टी तंत्र से जनसंसद पर जो अतिक्रमण हुआ है, इस कारण जनसंसद को दिल्ली की संसद को भंग करने का अधिकार होते हुए भी जनसंसद उसका अमल नहीं कर पा रही है। जनशक्ति अपनी शक्ति को ही भूल गई है। देश की पूरी जनसंसद अगर संगठित हो जाए तो देश के भ्रष्टाचारी, गुंडा, लुटारू, व्यभिचारी सरकारों को जनसंसद हटा सकती है। लेकिन आज जनसंसद अपने अधिकारों से अनभिज्ञ होने के कारण संगठित नहीं हो पा रही है। सत्तासीन कॉंग्रेस पक्ष के उपाध्यक्ष होने के कारण क्या आप ऐसे कानून बना सकते हैं कि जनसंसद ने संसद के लिये जिन सेवकों को चुन कर सेवा करने के लिये भेजा है, वह सेवक संसद में यदि ठीक से सेवा नहीं करता पाया जाता है, तो ऐसे सेवक को जनसंसद वापिस बुला सकती है? पक्ष पार्टी ने अगर गुंडा, भ्रष्ट, लुटारू, व्यभिचारी उम्मीदवार को टिकट दिया हो तो उनको नकारने का, रिजेक्ट करने का जनता को अधिकार हो (राईट टू रिजेक्ट)? जनता के लिये मत पत्र में यदि आखरी चिह्न नकार का हो तो जनता ऐसे भ्रष्ट, गुंडा, लुटारू लोगों को संसद में जाने से रोक सकती है।


देश और जनता की भलाई के लिये कई बातें करनी होगी। लेकिन जनतंत्र और जनसंसद मजबूत करने का काम हो गया तो देश में सुधार आएगा। सिर्फ पक्ष और पार्टी के मजबूत होने से देश मजबूत नहीं होगा। जनसंसद और जनतंत्र के मजबूत होने से देश और जनता मजबूत होगी।


संविधान में पक्ष और पार्टी तंत्र का कहीं पर भी जिक्र ना होते हुए भी पक्ष और पार्टी तंत्र से जनतंत्र और जनसंसद मजबूत होगी ऐसा जनता ने भरोसा किया था। लेकिन पक्ष और पार्टियॉं जनतंत्र या जनसंसद की मजबूती की चिंता करने के बजाय सिर्फ अपने अपने पक्ष और पार्टी की मजबूती करने में जुट गई। इस कारण जनतंत्र और जनसंसद पर पक्ष और पार्टी तंत्र हावी हो गया। पक्ष पार्टी मजबूत हो गई और जनतंत्र कमजोर हुआ।


हम लोगों ने जनतंत्र मजबूत हो, जनसंसद मजबूत हो इसलिये देश की जनता को शिक्षित कर के संगठित करने का प्रयास शुरू किया है। देश भर में घूम घूम कर हम जनता को जगायेंगे, संगठित करेंगे। जनतंत्र में जनता के इस देश की मालिक होते हुए भी पार्टीतंत्र के अतिक्रमण के कारण जनता को गुलाम बनाया गया है और जो जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता के सेवक हैं, वे मालिक बन गए हैं इन बातों के प्रति जनता में अब जागृति आ रही है इस बात का हमें विश्वास हो चला है।


महसूस होता है कि जनता के जागृत हो जाने पर जनतंत्र और जनसंसद मजबूत होगी। जनतंत्र और जनसंसद मजबुत होने पर भ्रष्टाचारी, गुंडा, लुटारू, व्यभिचारी सरकारों को जनता अपने मतों के आधार पर उखाड फेंक देगी और अपने चारित्र्यशील उम्मीदवारों को संसद में भेजेगी। और केवल चारित्र्यशील उम्मीदवार अगर संसद में गये तो संसद अच्छे अच्छे सशक्त कानून बना पायेगी और सही लोकतंत्र, लोकशाही, जनतंत्र देश में आएगा। कई कानूनों में सुधार होगा, अंग्रेजों के बने कुछ निकम्मे कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा और जनतंत्र के अनुरूप जनसंसद कानून बनाएगी। जनता ने जनता के लिये जन सहभाग से चलाया जा रहा जनतंत्र देश में आयेगा।


इस काम के लिये कुछ समय लग सकता है। लोग जितने जाग जाएंगे, संगठित हो जाएंगे, उतनी जल्दी देश में जनतंत्र आनेमें सफलता मिलेगी। इन सभी बातों में एक पक्ष के उपाध्यक्ष होने के नाते और सत्ता में होने के नाते आप क्या योगदान कर सकते हैं, यह जानने की इच्छा रखता हूं।


भवदीय, 


(कि.बा. उपनाम अण्णा हजारे)


प्रति-


मा. डॉ. मनमोहन सिंह जी, पंथप्रधान, भारत सरकार, नई दिल्ली,

श्रीमती सोनिया गांधीजी, अध्यक्ष राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी, नई दिल्ली

स्थल:- राळेगण सिध्दी,

दिनांक:- 22 अप्रैल 2013

दिल्ली रेप : शिंदे ने दी कमिश्नर को क्लीन चिट!!!


दिल्ली में बच्ची से दरिंदगी की घटना की गूंज सड़क के बाद अब संसद में भी सुनाई दे रही है। लोकसभा में जहां इस घटना पर जमकर हंगामा हुआ, वहीं दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। उधर, मनोज का दूसरा साथी प्रदीप भी पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। जानिए इस घटना पर सुबह से अब तक का पूरा अपडेट...

शिंदे ने दी कमिश्नर को क्लीन चिट? 
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बच्ची से रेप की घटना पर सदन के पटल पर जो बयान रखा है, उसमें किसी पुलिस अधिकारी पर ऐक्शन की बात नहीं है। इसमें सिर्फ इस घटना के बारे में डीटेल दी गई है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी व लोग इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की नीरज कुमार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।

संसद में हंगामा, शिंदे को बोलने नहीं दिया
दिल्ली में बच्ची से बलात्कार की गूंज सोमवार को संसद के दोनों सदनो में सुनाई दी। विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस मुद्दे पर बयान नहीं दे सके। विपक्षी दलों ने शोर-शराबा कर उन्हें बोलने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने अपना बयान सदन के पटल पर रख दिया। इस मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी और बीएसपी के सांसदों ने दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही जब दोबारा 12 बजे शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। शिंदे जैसे ही बयान देने के लिए उठे हंगामा और तेज हो गया। इसके कारण स्पीकर को कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। राज्य सभा में भी यही नजारा रहा। वहां सदन का कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। रेप के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का घेराव एवं राज्य के वित्त मंत्री से धक्का-मुक्की की घटना एवं अन्य मुद्दों पर भी विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे थे।

रेप की धारा अब गैंगरेप में तब्दील
दिल्ली पुलिस ने अब माना है कि गांधी नगर में 5 साल की बच्ची से रेप नहीं गैंगरेप हुआ था। रेप की धारा को नए ऐंटि रेप बिल के तहत गैंगरेप में ऐड कर दिया है। इसके अलावा बाकी अन्य धाराएं शामिल हैं। ईस्ट डीसीपी प्रभाकर ने हमारे सहयोगी अखबार सान्ध्य टाइम्स से बातचीत में पुष्टि करते हुए कहा कि रेप की धारा को गैंगरेप में तब्दील कर दिया गया है। बिहार में सोमवार तड़के प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस ने रेप केस को गैंगरेप में तब्दील कर लिया।

प्रदर्शन से डरी सरकार, 3 मेट्रो स्टेशन बंद
गांधी नगर में 5 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप के चलते आम लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सोमवार सुबह से रेसकोर्स, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन रेलवे स्टेशन को बंद करने का ऐलान किया है। इन स्टेशनों को मेट्रो ने दिल्ली पुलिस की हिदायत के बाद बंद करने का फैसला लिया है। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार पुलिस के अगले आदेश तक इन स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। रविवार को भी प्रधानमंत्री आवास पर आम जनता पार्टी के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए शाम 6:45 बजे रेस कोर्स स्टेशन को बंद कर दिया था।

बीजेपी का संसद मार्च
रेप के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर बीजेपी ने सोमवार को संसद मार्ग तक मार्च किया। इसका नेतृत्व पार्टी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष विजय गोयल ने किया। पार्टी का कहना है कि जिस तरह देश और दिल्ली में रेप के मामलों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए वर्तमान कानून में संशोधन किया जाना जरूरी है। इस मार्च में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

कमिश्नर को हटाने की अटकलें
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार हटेंगे या रहेंगे, इस मसले को लेकर सुबह तक तस्वीर साफ नहीं थी। सरकार और कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर मतभेद हैं। सरकार में शीर्ष नौकरशाहों का एक वर्ग जल्दबाजी में किसी भी फैसले के खिलाफ है, लेकिन राजनीतिक जरूरत के हिसाब से मामले में जल्द फैसला लिए जाने की वकालत भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि नीरज कुमार को हटने के लिए कह दिया गया है। चर्चा यह भी है कि सोनिया गांधी के बयान के बाद नीरज कुमार ने शनिवार देर शाम खुद भी हटने की पेशकश कर दी है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार 31 जुलाई को अपने रिटायरमेंट तक खुद ही छुट्टी पर जाने की तैयारी में हैं।

दूसरा दरिंदा भी हुआ गिरफ्तार
दिल्ली के गांधीनगर में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के दूसरे आरोपी प्रदीप को पुलिस ने बिहार के लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह लखीसराय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद पुलिस प्रदीप को दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है। उसे शाम तक दिल्ली लाया जा सकता है। दरभंगा का रहने वाला प्रदीप लखीसराय के बढ़ैया गांव में मौसा के घर में छिपा था। पुलिस ने उसके मौसा से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली में अपराध करके यहां छिपा है।

पत्नी और सास ने मांगी मनोज की फांसी
इस बीच, कल तक अपने पति के साथ खड़ी मुख्य आरोपी मनोज की पत्नी का रुख बदल गया है। मनोज की पत्नी ने कहा है कि अगर उसके पति दोषी पाए जाते हैं, तो फांसी की सजा दी जाए। मनोज को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया था। 

प्रदीप को शाम तक दिल्ली लाएगी पुलिस
प्रदीप आरोपी मनोज का दोस्त है। वह कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में बिहार से दिल्ली आया था। मनोज ने पूछताछ में बताया था कि गुड़िया से दरिंदगी में प्रदीप भी उसके साथ था। सूत्रों के मुताबिक, पहले पकड़े गए आरोपी मनोज से जैसे ही पक्के तौर पर यह पता चल गया कि उसके साथ दूसरा व्यक्ति भी था, वैसे ही पुलिस टीम को बिहार भेज दिया गया। बिहार पुलिस की मदद से दूसरे आरोपी की मूवमेंट फॉलो की गई। आखिरकार उसे लखीसराय में गिरफ्तार कर लिया गया। लखीसराय और पटना के बीच सड़क से करीब तीन घंटे का रास्ता है। पटना एयरपोर्ट से आरोपी को दिल्ली ले आया जाएगा।

मौसा के घर में छिपा हुआ था प्रदीप
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दूसरे आरोपी प्रदीप को दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसे ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दिल्ली लाया जाएगा।' बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद ने बताया कि बच्ची से बलात्कार के दूसरे आरोपी प्रदीप कुमार को बरहिया थाना क्षेत्र से तड़के 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुबोध विश्वास के अनुसार आरोपी प्रदीप (25) को बरहिया के लोहिया चौक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने मौसा हरेराम सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेखपुरा जिले का निवासी है।

विडियो देखकर आया था दरिंदगी का आइडिया
प्रदीप पर आरोप है कि उसने मनोज के साथ मिलकर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत दिखाते हुए रेप किया था। इस घटना की शिकार मासूम बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है। रोपी मनोज ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने साथी प्रदीप के साथ शराब पी थी। उसके बाद दोनों मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखते रहे और बच्ची के साथ हैवानियत करते रहे। जब उन्हें लगा कि बच्ची मर गई है, दोनों फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक प्रदीप से पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि क्या दोनों आरोपियों ने यह वारदात पहले से रची साजिश के तहत की? क्या दोनों की नजर उस बच्ची पर पहले से ही लगी हुई थी या उन्होंने उसी वक्त वह कुकृत्य करने का इरादा किया? प्रदीप के दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों के दूसरे ठिकानों और साथियों का भी पता लगाया जाएगा। 


'गुड़िया' के लिए दुआ में उठे हाथ और देश भर में प्रदर्शन

gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi, gudiya rape case, years old rape case, delhi,

gudiya rape case delhi


10:29 PMरेप पीड़ित बच्ची से मिलने AIIMS पहुंचीं बीजेपी नेता सुषमा स्वराज।

10:26 PMरेप के खिलाफ दिल्ली, चेन्नै और लखनऊ में कैंडल मार्च।

10:24 PMमनोज का होगा मेडिकल टेस्ट। DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा।

07:37 PMएम्स में भर्ती रेप पीड़ित बच्ची से मिलीं सोनिया गांधी। डॉक्टरों से पूछा बच्ची का हाल। 

07:21 PMआरोपी की पत्नी ने कहा, उसके पति को फंसाया जा रहा है | वह ऐसा काम नहीं कर सकते। किसी दबाव में कबूला है गुनाह |

07:06 PMताजा मेडिकल बुलेटिनः रेप पीड़ित बच्ची की हालत स्थिर है। वह होश में है | माता-पिता से बातचीत कर रही है | सर्जिकल ड्रेसिंग की गई है। एक और सर्जरी की जरूरत है, मगर उस बारे में बाद में सारे स्थितियां देखते हुए फैसला किया जाएगा।

06:40 PMकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। शिंदे ने उन्हें दिल्ली के ताजा हालात की जानकारी दी।

05:57 PMआरोपी मनोज ने कबूला गुनाह। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी बोला, 'सजा भुगतने को हूं तैयार।'

05:11 PMआरोपी मनोज को दिल्ली लाई पुलिस | विमान से उसे लाया गया दिल्ली |


05:11 PMआरोपी मनोज को दिल्ली लाई पुलिस | विमान से उसे लाया गया दिल्ली |

04:39 PMइंडियागेट के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू| लोगों को हटाया जा रहा है उन इलाकों से।

04:06 PMयूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के घर तक पहुंच गए प्रदर्शनकारी । खबर है कि सोनिया के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर में घुसने की कोशिश की थी।

04:04 PMबच्ची रेप कांड के आरोपी मनोज को लेकर दिल्ली आ रही है पुलिस। 5 बजे तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

03:53 PMसोशल मीडिया पर ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार इस्तीफा दे सकते हैं।

03:50 PMभोपाल और अहमदाबाद में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।

03:37 PMएम्स ने 8 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम गठित हुई बच्ची की देखरेख के लिए। कल रात एक सर्जरी हुई। एक और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। उस बारे में फैसला बाद में किया जाएगा।

03:30 PMरेप पीड़ित बच्ची की हालत पहले से बेहतर हुई। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

03:08 PMदिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने पुलिस हेडक्वॉर्टर के अंदर गए प्रदर्शनकारियों को स्पेशल कमिश्नर से मिलवाया गया।

03:03 PMआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के घर के सामने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की।

03:03 PMप्रदर्शनकारी गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के सामने भी पहुंच गए हैं।

03:01 PMसुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है - मैं उस बच्चे को देखने एम्स गई थी। डॉक्टर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। आइये, हम सब भी दुआ करें।

02:48 PMलखनऊ में आज से शुरू होने वाले महिला टेनिस टूर्नामेंट के लिए 68 विदेशी खिलाड़ियों ने आने से इनकार कर दिया है। इन खिलाड़ियों ने भारत में महिलाओं की सुरक्षा को अपने फैसले की वजह बताया है।


02:33 PMयहां क्लिक कीजिए और जानिए कि रेप का आरोपी मनोज कैसे पकड़ा गया।

02:32 PMकांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी ने बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से कहा है कि सिर्फ शब्दों से काम नहीं चलेगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस तरह की स्थितियां पैदा करनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी को भी ऐसे अपराध करने की हिम्मत न हो। उन्होंने समाज से भी अनुरोध किया है कि एक-एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सब सावधान रहें और ऐसे लोगों पर निगाह रखें।

02:31 PM"कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रेप पर दुख जताया है।"
-
02:25 PM"ये जो घटना घटी है इससे बिल्कुल स्पष्ट है कि तमाम आश्ववासनों के बावजूद हमारी देश की राजधानी महिलाओं और बच्चियों के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।"
- वृंदा करात, सीपीएम सांसद


01:49 PMगृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर SFI के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

01:34 PMरेप सिर्फ सेक्स की हवस नहीं है, दरिंदगी है। कहां से पैदा हो रही है यह दरिंदगी? क्लिक कीजिए और पढ़िए, संचिता उपाध्याय का ब्लॉग।

01:19 PM
हमारे रिपोर्टर प्रशांत सोनी ने बताया है कि प्रदर्शन की वजह से आईटीओ पर लगे जाम में एक ऐम्ब्युलेंस भी फंसी हुई है।

01:16 PM
दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर सकती है पुलिस।

01:06 PM
"पुलिस ने हेडक्वॉर्टर पर प्रदर्शन कर रहे एक युवक धीरज को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे हेडक्वॉर्टर के अंदर ले गई। इससे प्रदर्शन कर रहे लोग और भड़क गए। युवक को छोड़ने की मांग करते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं।"
-एक प्रदर्शनकारी

01:04 PM
"खबर है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ भी जांच चल रही है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव केए गनई जांच कर रहे हैं।"
-

01:00 PM
"हम कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन सबको सतर्क रहना होगा।"
-सुशील कुमार शिंदे, गृह मंत्री

12:59 PM
नया कानून भी कमजोर पड़ा। इस मानसिक बीमारी को ठीक करने के लिए शॉक ट्रीटमेंट की जरूरत हैः सुषमा स्वराज, बीजेपी नेता

12:55 PM
समाज में मानसिक बीमारी है, फांसी से ही हल निकलेगाः सुषमा स्वराज, बीजेपी नेता

12:52 PM
दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की है।

12:40 PM
दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक को हिरासत में लिया गया है।

12:37 PM
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है - लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में रेप लौट आया है। दुर्भाग्य से यह कभी गया ही नहीं था, हमेशा यहीं था...दिल्ली से घिन आती है।

12:28 PM
शिल्पा शेट्टी ने लिखा है-इस तरह लापरवाही का कब अंत होगा! जागने का समय आ गया है। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़े से कड़ा ऐक्शन लेना चाहिए। जो कुछ हुआ है, दिल तोड़ने वाला है। 

12:23 PM
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की जान को खतरा नहीं है। उसे आईसीयू के बजाय जनरल वॉर्ड में रखा गया है।

12:20 PM
एम्स के डॉक्टरों का मेडिकल बुलेटिनः पीड़ित बच्ची की हालत अभी स्थिर है। 8 डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। रात करीब 12.15 बजे उसकी एक सर्जरी हुई। इन्फेक्शन कंट्रोल होने के बाद उसकी सर्जरी की जाएगी।

12:15 PM
आरोपी का पूरा नाम मनोज कुमार साह हैः दिल्ली पुलिस

12:15 PM
मुजफ्फरपुर के भरथुआ गांव का रहने वाला है मनोजः दिल्ली पुलिस

12:13 PM
दिल्ली पुलिसः मनोज को दिल्ली लाया जा रहा है। उससे पूछताछ के बाद ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी।

12:12 PM
दिल्ली पुलिस ने बतायाः मनोज की उम्र 22 साल है। उसके दो भाई, चार बहनें मुजफ्फरपुर में रहते हैं। वह 15 साल से दिल्ली में रहता है। मनोज गारमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करता है।

12:11 PM
डीसीपी प्रभाकर ने मनोज को पकड़ने में सहयोग करने के लिए बिहार पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। क्या यह वक्त पब्लिक रिलेशंस बनाने का है?

12:10 PM
रेप केस के बारे में दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

12:06 PM
दिल्ली में बच्ची से रेप की घटना पर विरोध प्रदर्शनों के बीच मध्य प्रदेश के सिवनी में एक और बच्ची से रेप की खबर है। बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

12:04 PM
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है - Traffic coming from Vikash Marg has been diverted to Ring Road due to demonstration at PHQ.

11:57 AM
दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर और एम्स के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। क्या देश के किसी और हिस्से में प्रदर्शन नहीं हो रहा है?

11:43 AM
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दिल्ली रेप केस की घटना पर दुख जताया है।


11:32 AM
पुलिस की कारस्तानीः बच्ची की मां से कहा, तू ही उसे ढूंढ ले

11:30 AM
हेल्थ मिनिस्टर गुलाम नबी आजाद रेप पीड़ित बच्ची से मिलने एम्स पहुंचे।

11:27 AM
तस्वीरों में देखें: महिलाओं से पुलिस की बेशर्मी के नमूने


11:24 AM
दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और आईटीओ चौराहे पर जाम लग गया है।

11:16 AM
रेप आरोपी मनोज की पहली तस्वीर
कपड़े में छिपा रखा मनोज ने अपना चेहरा

11:13 AM
मंत्रियों के घरों और इंडिया गेट पर सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली रेप लोगों के गुस्से और विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए इंडिया गेट और मंत्रियों के घरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 

11:13 AM
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन
रेप की घटना के विरोध में दिल्ली में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है। एम्स के बार जहां प्रदर्शन जारी हैं, वही आईटीओ में दिल्ली पुलिस के हेडक्वॉर्टर के बाहर भी महिला संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।

11:13 AM
लोगों में गुस्सा, एम्स के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली में बच्ची से दरिंदगी की इस घटना से लोगों में भारी गुस्सा है। शनिवार सुबह से ही इस घटना के विरोध में बैनर-पोस्ट लिए लोग एम्स के बाहर लोग जुटने शुरू हो गए हैं। इसमें कुछ आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं। माथे पर '16 दिसंबर क्रांति' की पट्टी बांधे एक युवक ने बताया कि वह इस घटना पर विरोध जताने यहां आया है।

11:13 AM
बच्ची की हालत नाजुक, अगले 48 घंटे अहम
दरिंदगी की शिकार हुई पांच साल की यह मासूम बच्ची एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके साथ ऐसी वहशियत दिखाई गई है कि अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं। उसके शरीर में इन्फेक्शन का लेवल काफी हाई है। उसका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम साढ़े 11 बजे उसकी हालत के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताएगी।

11:13 AM
शुरुआती पूछताछ में कबूला जुर्म
रेप के आरोपी मनोज कुमार को बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड पर दे दिया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दिल्ली पुलिस उसे लेकर मुजफ्फरपुर से पटना के लिए रवाना हो गई है। पटना से उसे दिल्ली लाया जाएगा।

11:13 AM
बिहार में पकड़ा गया 'दरिंदा'
दिल्ली के गांधीनगर में 5 साल की बच्ची से हैवानियत की हदें पार करने वाले आरोपी 25 साल के मनोज कुमार को बिहार के मुजफ्फरपुर के औरई से गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोज को उसके चिकनौता गांव स्थित उसकी ससुराल से शनिवार तड़के 2 बजे गिरफ्तार किया गया। सुबह उसे मुजफ्फरपुर की अदालत में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस उसे आज शाम तक दिल्ली ले आएगी।

आरोपी को दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से हिरासत में लिया। दिल्ली से भागकर बिहार आए इस युवक को उसके मोबाइल से ट्रेसकर पुलिस ने हिरासत में लिया। मनोज की हाल ही में शादी हुई थी और उसकी पत्नी दो दिन पहले ही अपने मायके आई थी।

मनोज दिल्ली में मजदूरी करता है। उस पर आरोप है कि उसने दिल्ली के गांधीनगर इलाके की एक 5 साल की लड़की को दो दिन तक एक कमरे में बंद रखकर उसके साथ रेप किया था। मनोज पीड़ित लड़की का पड़ोसी था। पुलिस ने मनोज पर हत्या के प्रयास और रेप का केस दर्ज किया है।