पटना: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय स्तर का जनतंत्र मोर्चा बनाने का ऐलान किया है। यह मोर्चा चुनावों से दूर रहेगा।
अन्ना ने देशभर में लोगों को जागरूक करने को लेकर आज से नया अभियान शुरू किया है। पटना के गांधी मैदान में जनतंत्र रैली के जरिये अन्ना ने व्यवस्था- परिवर्तन की मुहिम शुरू की है। उन्होनें कहा कि अब व्यवस्था में बदलाव ही हमारा लक्ष्य है।
अन्ना ने कहा है कि यह बदलाव लोकपाल, चुनाव में उम्मीदवारों को रिजेक्ट करने और ग्रामसभाओ को सत्ता देने से आएगा। कृषि क्षेत्र की उपेक्षा पर तो अन्ना ध्यान खीचेंगे ही साथ ही किसान संगठनों को भी एकजुट करने की कोशिश करेंगे। अन्ना पटना के बाद फरवरी में चार राज्यों का दौरा करेंगे।