भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ 30 मार्च से पदयात्रा करेंगे : अन्ना हजारे

वर्धा (महाराष्ट्र) : भूमि अधिग्रहण क़ानून में संशोधन के विरोध में वरिष्ठ गांधीवादी नेता अन्ना हज़ारे अपने सहयोगियों के साथ 30 मार्च से पदयात्रा शुरू करेंगे.
यह पदयात्रा महाराष्ट्र में वर्धा स्थित सेवाग्राम से दिल्ली तक होगी और लगभग 1100 किलोमीटर का सफ़र तय करने के बाद एक मई के आसपास दिल्ली पहुंचेगी. वर्धा के बापू कुटीर में पदयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार को अन्ना ने मेधा पाटकर, राजेंद्र सिंह, राजगोपाल, विश्वंभर चौधरी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.बताया गया कि आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव अलग से अन्ना हज़ारे से मिलेंगे.बीजेपी शासित राज्यों में पदयात्रा  अन्ना हजारे करेंगे पदयात्रा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अन्ना पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव जाकर उनके स्मृतिस्थल का दर्शन करेंगे. वहां से वर्धा पहुंचकर वे अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे.

अन्ना ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान वे भूमि अधिग्रहण क़ानून पर किसानों को जागृत करेंगे.
वर्धा से दिल्ली तक की पदयात्रा प्रमुख रूप से भाजपा शासित राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों से गुजरेगी.

'क़ानून किसान विरोधी'
अन्ना के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार का संशोधित भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के हित में नहीं है.
अन्ना हजारे करेंगे पदयात्रा. अन्ना ने अपने सहयोगियों को चेताते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान उन्हें एक सुर में ही बोलना होगा. अन्ना ने कहा कि जो भी अलग सुर में बात करेगा, उसे मंच पर स्थान नहीं मिलेगा और पदयात्रा के दौरान यदि हिंसा हुई तो इसे स्थगित कर दिया जाएगा.