भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना हजारे बोले, सही राह पर हैं केजरीवाल

anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे,
रालेगणसिद्धी। दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर अन्ना हजारे ने अपने पुराने सहयोगी अरविंद को बधाई दी है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल सही राह पर हैं, लेकिन उनकी आम आदमी पार्टी (आप) को अभी लंबा सफर तय करना है।

अपने गांव रालेगणसिद्धी में पत्रकारों से बातचीत में अन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप को शुभकामना दी। अन्ना ने उम्मीद जताई कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी राज्य लोकायुक्त कानून को अपनाएंगे। अरविंद भी इस पर ध्यान देंगे। आप नेता कुमार विश्वास के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा पर अन्ना ने टिप्पणी से इन्कार कर दिया। अन्ना का मानना है कि लोकपाल कानून के बाद अब हमें राइट टु रिजेक्ट और राइट टु रिकॉल जैसे कानूनों के लिए भी संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए वह जल्द ही देशभर के दौरे पर निकलेंगे।