भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्‍ना हजारे ने दी मोदी को चेतावनी, काला धन मुद्दे पर करेंगे आंदोलन

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) !   सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया अपना वादा पूरा करें, जिसमें उन्होंने विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की बात कही थी। अन्ना ने कहा है कि ऐसा न होने पर वह इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। अन्ना ने कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र में कहा है कि लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान मोदी ने देशवासियों से वादा किया था कि वह विदेशी बैंकों में जमा काला धन 100 दिनों के अंदर वापस लाएंगे।

अन्ना ने पत्र में कहा है, "आपकी सरकार बने पांच महीने हो चुके हैं, लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, लोकपाल की नियुक्ति के संबंध में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। देश की जनता को आश्चर्य हो रहा है कि कहीं ये सब वोट हासिल करने का शिगूफा तो नहीं था।"

अन्ना ने कहा है कि यद्यपि विदेशों में जमा काला धन लाने के मुद्दे पर एक विशेष जांच दल एसआईटी गठित किया गया है, लेकिन सरकार सर्वोच्च न्यायालय से कह रही है कि विदेशी बैंकों में धन जमा करने वालों के नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता। सरकार का इस कदम ने सभी को चकित कर दिया है।
अन्ना ने कहा है, "सरकार ने अपने हलफनामे में जिन तथाकथित तकनीकी बाधाओं का जिक्र किया है, वे बाधाएं उस समय में थीं, जब चुनाव अभियान के दौरान वादे किए गए थे। जनता को संदेह हो रहा है कि कहीं यह सिर्फ एक चुनावी स्टंट तो नहीं था।"

अन्ना ने कहा है कि मोदी ने अपनी हाल के जापान और अमेरिका दौरों के दौरान जोशपूर्ण भाषण दिए थे। "मैं भी बहुत प्रभावित था.. लेकिन अब मुझे यह जानकर दुख हो रहा है कि आपकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है.. पिछले 67 वर्षो का जनता का अनुभव यही रहा है कि सिर्फ भाषणबाजी से बदलाव नहीं होता, कथनी और करनी एक होनी चाहिए।"

अन्ना ने देशवासियों की ओर मोदी से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर सख्त दृष्टिकोण अपनाएं, वर्ना वह इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करने से जरा भी नहीं हिचकेंगे।

भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को भाजपा में शामिल न करे - अन्ना हजारे

मुंबई  !  प्रसिद्ध वयोवृद्ध समाज सेवक अन्ना हजारे ने राणेगल सिद्धी से भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार गावित को आज भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. में शामिल करने पर नाराजगी व्यक्त की। 

श्री हजारे ने कहा कि भाजपा गावित और बबनराव पाचपुते जैसे भ्रष्टाचार में कथितरूप से लिप्त लोगों को पार्टी में शामिल नहीं करे। श्री हजारे ने प्रश्न करते हुए कहा कि गावितऔर पाचपुते किस धर्म स्थल पर जाकर पुण्य कमा लिया जिससे उनका भ्रष्टाचार का पाप कम हो गया। 

श्री हजारे ने जनता से आग्रह किया है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को चुनाव में सबक सिखाए। 

लोकपाल पर अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

                                                                            



नई दिल्ली: समाजसेवक  अन्ना हजारे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के लिए तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है। मोदी को हिंदी में भेजे गए एक पत्र में उन्होंने कहा है, ‘आज (28 अगस्त) को मेरे अनशन के तीन वर्ष बीत चुके, लेकिन लोकपाल और लोकायुक्त की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है।’ 




उन्होंने कहा, ‘लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2013 को दिसंबर 2013 में संसद ने पारित कर दिया और राष्ट्रपति से उसपर मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन आठ माह गुजर जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी है।’ संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1 जनवरी 2014 को अपनी मंजूरी दे दी और कानून के रूप में यह 16 जनवरी 2014 को लागू हो गया।

अन्ना ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर दिए गए संबोधन की सराहना की है। उन्होंने कहा है, ‘मैं भ्रष्टाचार से लडऩे के प्रति आपके समर्पण का स्वागत करता हूं।’ 

इसलिए वोट मत देना कोई 'चाय' पिला दे: अन्ना हजारे


anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi,

Anna Hazare - Narendra Modi

रालेगन सिद्धी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का कहना है कि ममता बनर्जी अगर प्रधानमंत्री बनती हैं तो उन्हें भरोसा है कि भ्रष्टाचार रुकेगा। अन्ना ने नरेंद्र मोदी की चाय पर चर्चा कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब की बोतल लेकर वोट देना या कोई चाय पिला दे उसको वोट देना, सही नहीं है।

अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल के जनलोकपाल बिल को अपना समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि मुझसे पूछना पड़ेगा, उप-राज्यपाल कहते हैं कि मुझसे पूछना पड़ेगा और आप पार्टी कहती है कि किसी से पूछने की जरूरत नहीं। मुझे नहीं पता कि इस मामले में कानून क्या कहता है लेकिन जो बिल वो ला रहे हैं वो अच्छा है।

अन्ना ने कहा कि ममता बनर्जी जमीन पर काम करने वाली हैं। उनकी त्याग की भावना मुझे महत्वपूर्ण लगी। ऐसे लोग देश का नेतृत्व करें तो व्यवस्था परिवर्तन होगा। ममता ने मुझे पत्र लिखा है कि ये मुद्दे उनके एजेंडे में पहले से हैं, अब निर्णय जनता को करना है। मुझे विश्वास है अगर ममता प्रधानमंत्री बनती हैं तो भ्रष्टाचार रुकेगा।

भष्टाचारियों से करो लड़ाई

भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई,

भष्टाचारियों से करो लड़ाई 


अन्ना ने केजरीवाल का किया समर्थन

अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर इस्तीफे की धमकी को अन्ना हजारे का समर्थन मिला.

केजरीवाल ने रविवार को महाराष्ट्र सदन में अन्ना से मुलाकात कर जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में उन्हें जानकारी दी.

केजरीवाल से मुलाकात के बाद अन्ना ने कहा कि अगर यह पारित नहीं होता है उन्हें (केजरीवाल) इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें ऐसा करना चाहिए.

उनसे पूछा गया था कि क्या वह मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की धमकी का समर्थन करते हैं.

प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक के बारे में अन्ना ने कहा कि मैंने अभी कागजात (विधेयक) नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) जो कुछ बताया है वह अच्छा है.

उधर, केजरीवाल ने कहा कि मैं अन्ना को जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में जानकारी देने आया था. मेरे यहां आने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. वह मेरे गुरू थे और आज भी मेरे गुरू हैं.

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला

आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला ,

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला 


अन्ना हजारे बोले, सही राह पर हैं केजरीवाल

anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, anna hazare, arvind kejriwal, अण्णा हजारे, अन्ना, अन्ना जी का शुभकामना पत्र  अरविंद केजरीवाल को, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे,
रालेगणसिद्धी। दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर अन्ना हजारे ने अपने पुराने सहयोगी अरविंद को बधाई दी है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल सही राह पर हैं, लेकिन उनकी आम आदमी पार्टी (आप) को अभी लंबा सफर तय करना है।

अपने गांव रालेगणसिद्धी में पत्रकारों से बातचीत में अन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप को शुभकामना दी। अन्ना ने उम्मीद जताई कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी राज्य लोकायुक्त कानून को अपनाएंगे। अरविंद भी इस पर ध्यान देंगे। आप नेता कुमार विश्वास के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा पर अन्ना ने टिप्पणी से इन्कार कर दिया। अन्ना का मानना है कि लोकपाल कानून के बाद अब हमें राइट टु रिजेक्ट और राइट टु रिकॉल जैसे कानूनों के लिए भी संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए वह जल्द ही देशभर के दौरे पर निकलेंगे।