भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

इसलिए वोट मत देना कोई 'चाय' पिला दे: अन्ना हजारे


anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi, anna, anna hazare, hazare, modi, narendera, narender modi,

Anna Hazare - Narendra Modi

रालेगन सिद्धी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का कहना है कि ममता बनर्जी अगर प्रधानमंत्री बनती हैं तो उन्हें भरोसा है कि भ्रष्टाचार रुकेगा। अन्ना ने नरेंद्र मोदी की चाय पर चर्चा कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब की बोतल लेकर वोट देना या कोई चाय पिला दे उसको वोट देना, सही नहीं है।

अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल के जनलोकपाल बिल को अपना समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि मुझसे पूछना पड़ेगा, उप-राज्यपाल कहते हैं कि मुझसे पूछना पड़ेगा और आप पार्टी कहती है कि किसी से पूछने की जरूरत नहीं। मुझे नहीं पता कि इस मामले में कानून क्या कहता है लेकिन जो बिल वो ला रहे हैं वो अच्छा है।

अन्ना ने कहा कि ममता बनर्जी जमीन पर काम करने वाली हैं। उनकी त्याग की भावना मुझे महत्वपूर्ण लगी। ऐसे लोग देश का नेतृत्व करें तो व्यवस्था परिवर्तन होगा। ममता ने मुझे पत्र लिखा है कि ये मुद्दे उनके एजेंडे में पहले से हैं, अब निर्णय जनता को करना है। मुझे विश्वास है अगर ममता प्रधानमंत्री बनती हैं तो भ्रष्टाचार रुकेगा।

भष्टाचारियों से करो लड़ाई

भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई, भष्टाचारियों से करो लड़ाई , भष्टाचारियो, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार, लड़ाई,

भष्टाचारियों से करो लड़ाई 


अन्ना ने केजरीवाल का किया समर्थन

अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अन्ना, केजरीवाल, समर्थन, अरविंद, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर इस्तीफे की धमकी को अन्ना हजारे का समर्थन मिला.

केजरीवाल ने रविवार को महाराष्ट्र सदन में अन्ना से मुलाकात कर जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में उन्हें जानकारी दी.

केजरीवाल से मुलाकात के बाद अन्ना ने कहा कि अगर यह पारित नहीं होता है उन्हें (केजरीवाल) इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें ऐसा करना चाहिए.

उनसे पूछा गया था कि क्या वह मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की धमकी का समर्थन करते हैं.

प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक के बारे में अन्ना ने कहा कि मैंने अभी कागजात (विधेयक) नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) जो कुछ बताया है वह अच्छा है.

उधर, केजरीवाल ने कहा कि मैं अन्ना को जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में जानकारी देने आया था. मेरे यहां आने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. वह मेरे गुरू थे और आज भी मेरे गुरू हैं.

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला

आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल, स्पॉट, फिक्सिंग, घोटाला ,  स्पॉट फिक्सिंग घोटाला , आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला ,

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला